रांची: रांची जिला में कोविड-19 टीकाकरण को और गति देने के लिए अब शहर के महत्वपूर्ण स्थानों, हाट बाजारों और धार्मिक स्थानों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया जायेगा।
इसे लेकर गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में केन्द्रीय शांति समिति, सरना समिति, पंजाबी-हिन्दु बिरादरी, दरगाह समिति एवं बुद्धिजीवियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
इसमें अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी दीपक दुबे, अपर समाहर्त्ता (नक्सल) सह नोडल पदाधिकारी वैक्सीनेशन रामवृक्ष महतो, डीआरसीएचओ शशिभूषण खलखो एवं डॉक्टर अनुब उपस्थित थे। बैठक के दौरान विभिन्न समिति के लोगों द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर अपनी-अपनी राय दी गयी।
शहर में किन-किन स्थानों में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाये। इसके लेकर बैठक में समिति के सदस्यों ने अपनी-अपनी राय रखी। धार्मिक स्थलों के आस पास किस दिन और कैसे वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था होगी ।
इसे लेकर विचार-विमर्श भी किया गया। समिति के सदस्यों ने धार्मिक स्थलों पर विशेष दिन अनुसार वैक्सीनेशन कैंप लगाये जाने की बात कही। सदस्यों ने कहा कि जिला में ज्यादा से ज्यादा लोगों के टीकाकरण के लिए पूर्ण सहयोग किया जायेगा।