रांची: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी से मुलाकात की।
मोर्चा के सदस्य संजय दुबे ने बताया कि मोर्चा की ओर से उनके समक्ष कई बातों को रखा गया। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर की वार्ता का प्रोसिडिंग मोर्चा के शिष्टमंडल को उपलब्ध कराने का निर्देश एसपीडी ने दिया।
ममता एलिजाबेथ लकड़ा ऑफिस में नहीं थी। उन्होंने कहा कि आते ही शिष्टमंडल के सदस्यों के वॉट्सएप पर भेज दिया जाएगा।
टेट विसंगति एक सप्ताह में दूर कर दिया जाएगा। सभी प्रभावित पारा शिक्षक साथी अपने अपने प्रोफाइल को इवीवी पर अपडेट कर लें।
जयंत मिश्रा एवं प्रमोद सिन्हा को ईवीवी से डाटा लेकर संचिका प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
डीएलएड कर रहे पारा शिक्षकों के जिनके अंतिम परिणाम एनसी अंकित होने के कारण नहीं जारी हो पा रहे हैं उनके लिए एनआईओएस का पोर्टल खोलने अथवा अंतिम परिणाम का रास्ता निकालने को लेकर एनआईओएस के निदेशक के साथ मीटिंग करने का निर्देश एसपीडी ने जयंत कुमार मिश्रा को दिया।
शिष्टमंडल में संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, मोहन मंडल, प्रद्युम्न कुमार सिंह (सिंटू), जसीम अंसारी, संतोष कुमार पंडित आदि शामिल थे।