बोकारो: चन्द्रपुरा प्रखंड के दुगदा थाना क्षेत्र के लोहपटृटी चंद्रपुरा सड़क मार्ग के पटना गैरेज के समीप हाईवा ट्रक एवं मारुति ओमनी वैन के बीच सीधी टक्कर हुईं, जिसमें मारुति ओमनी वैन में सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवकों को सीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन युवकों की स्थिति नाजुक है।
जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र के केसरगढ़ा और लालबंगला के सात युवक मारुति ओमनी वेन संख्या जेएच 09 एके 6099 से बोकारो घूमने जा रहे थे।
इसी क्रम में हीरक रोड़ पटना गैरेज के समीप विपरीत दिशा से आ रही बलकल हाईवा ट्रक संख्या जेएच 10 बीयू 3995 से सीधी टक्कर हो गई।
इसमें केसरगढ़ा निवासी उदय महथा, विशाल रजक, प्रिंस कुमार, श्रवण कुमार, लाल बंगला निवासी जीवन कुमार, विशाल कुमार, शिवकुमार, गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की मारुति ओमनी वैन के परखच्चे उड़ गए।
सड़क दुघर्टना की खबर मिलते ही दुगदा थाना प्रभारी राजेश रंजन एवं बोकारो झरिया ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने दुर्घटना में घायल युवकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से मारुति वैन से निकालकर टी मोड़ स्थित सीटी अस्पताल पहुंचाया।
चंद्रपुरा सीओ संदीप कुमार मधेशिया ने सिटी अस्पताल पहुंचकर घायल युवकों का हालचाल लिया । तीन युवकों की स्थिति नाजुक देखते हुए परिजन धनबाद स्थित निजी अस्पताल ले गए।