मेदिनीनगर: स्थानीय मानव देवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज में एनसीसी के ए सर्टिफिकेट का त्रिदिवसीय शिविर 20 से 23 दिसंबर तक चला, जिसमें एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के 50 कैडेट्स (10 बालिका 40 बालक) ने भाग लिया।
इस कैंप में मुख्य अतिथि व आयोजक कमांडेंट प्रवीण कुमार थे। इस शिविर में कैडेट्स को फायरिंग, मार्च पास्ट, ड्रिल, झूला झूलना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन. खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से बच्चों के अंदर आत्मरक्षा का आत्मविश्वास जगेगा। उनके अंदर राष्ट्रीयता की भावना जागेगी, जिससे वे आपदा के समय सहायक सिद्ध हो सकेंगे।
उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी तथा बताया कि भविष्य में सेना के क्षेत्र में यह प्रशिक्षण आपको मदद पहुंचाएगा।
इस मौके पर बच्चों के साथ विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ राजेंद्र कुमार राणा एन.ओ. के रूप में उपस्थित थे।