मेदिनीनगर: जिले के नक्सल प्रभावित नौडीहा बाजार के डगरा पिकेट पर तैनात सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के दारोगा भूपेन्द्र सिंह यादव की गुरुवार रात मौत हो गयी।
जानकारी अनुसार दारोगा ड्यूटी के दौरान रात में खाना खाने के बाद सोने चले गये। शुक्रवार की सुबह साथियों ने उन्हें जगाने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।
उन्हें तत्काल छत्तरपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। भूपेंद्र राजस्थान के जयपुर जिले के भोटवार के रहने वाले थे। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। सीआरपीएफ बटालियन मुख्यालय में सब इंस्पेक्टर को सलामी दी जाएगी।