झारखंड : यहां पुलिस को उड़ाने के लिए उग्रवादियों ने सीरीज में लगा रखे थे 25 बम, जवानों ने कर दिया डिफ्यूज

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार : जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित बरवाइया जंगल से पुलिस ने शुक्रवार को 25 बम बरामद किये। ये बम काफी शक्तिशाली थे, जो सीरीज में लगाये गये थे।

पुलिस का कहना है कि उग्रवादियों ने ये बम पुलिस को निशाना बनाने के लिए लगा रखे थे।

लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी उग्रवादियों का एक दस्ता मनिका थाना क्षेत्र के जंगलों में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुआ है।

इस सूचना पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को छापामारी अभियान चलाया।

एसपी ने बताया कि छापामारी के दौरान जब जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा था, तो पुलिस को वहां कुछ बम मिले।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पुलिस ने पूरी सावधानी के साथ बम को जमीन के अंदर से निकाला। इस दौरान जंगल से पुलिस ने 25 बम बरामद किये। सभी बम को जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया।

छापामारी दल में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट चंद्रशेखर सिंह, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी तथा जवान शामिल थे।

Share This Article