रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)ने शुक्रवार को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में केस दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर इंजेक्शन की रांची में कालाबाजारी मामले की जांच कर रही सीआईडी की एसआईटी ने इस केस में मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के लिए ईडी को अनुशंसा की थी। इसके बाद ईडी ने शुक्रवार को मामला दर्ज किया है।
ईडी ने राजीव सिंह और मनीष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मालूम हो कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का यह बहुचर्चित मामला तब सामने आया था, जब कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच लोगों की जान जा रही थी।
तब पुलिस की टीम ने कालाबाजारी मामले में कांके रोड निवासी राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था। इस मामले में रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
इसके बाद इस केस के अनुसंधान की जिम्मेदारी सीआइडी को मिली थी। सीआइडी ने गिरफ्तार राजीव कुमार सिंह को जेल भेज दिया था।