नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नए साल से ठीक पहले वरिष्ठ नागरिकों को एक तोहफा दिया है।
एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेश किए गए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की अवधि दूसरी बार के लिए बढ़ा दी है।
मई 2020 में इस सरकारी बैंक ने ‘वीकेयर’ सीनियर सिटिजंस टर्म डिपॉजिट स्कीम का ऐलान किया था।
शुरुआत में यह स्कीम सितंबर माह तक के लिए ही लाई गई थी।
बाद में इसकी अवधि 31 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी गई थी। एसबीआई ने इस स्कीम को इसलिए लॉन्च किया था ताकि कम ब्याज के इस दौर में वरिष्ठ नागरिकों को उनकी बचत में अधिक ब्याज मिल सके।
अब एक बार फिर इस स्कीम की अवधि को बढ़ा दिया गया है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह विशेष एफडी स्कीम अब मार्च 2021 के अंत तक खुली रहेगी।
एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी में कहा गया है रिटेल टर्म डिपॉजिट सेग्मेंट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐलान किए गए एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट पर मौजूदा 50 आधार अंक के अतिरिक्त 30 आधार अकं ज्यादा दर पर ब्याज दिया जाएगा।
यह दर 5 साल व इससे अधिक अवधि वाले टर्म डिपॉजिट पर लागू होगा। एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई के इस स्पेशल डिपॉजिट स्कीम पर आम लोगों की तुलना में 80 आधार अंक यानी 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा। व
र्तमान में, आम लोगों के लिए यह बैंक 5 साल की अवधि वाले एफडी पर 5.4 फीसदी की दर से ब्याज देता है।
लेकिन, वरिष्ठ नागरिकों को इस स्पेशल स्कीम के तहत 5 साल की अवधि पर 6.20 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।
इस स्कीम के तहत 30 आधार अंक का अतिरिक्त ब्याज का भुगतान तब नहीं किया जाएगा, जब एफडी को समय से पहले ही तोड़ दिया जाता है।
हालांकि, 5 साल से पहले यह एफडी तोड़ने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों की तुलना में 50 आधार अंक ज्यादा ब्याज मिलेगा। उनके लिए यह ब्याज दर 5.90 फीसदी होगी।