गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल के हनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव में शनिवार को चक्रधर ठाकुर की 19 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
स्थानीय चौकीदार ने हनवारा पुलिस को इसकी सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगोें के अनुसार बीते शुक्रवार की देर रात घर में नेहा कुमारी एवं उसके पिता चक्रधर ठाकुर ही थे।
मृतका के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री ने जरूर आत्महत्या किया है लेकिन हनवारा पुलिस ने इस संबंध में आगे जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है। घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर भी देखा जा रहा है।
बताया गया है कि हनवारा थाना क्षेत्र के कोयला गांव निवासी चक्रधर ठाकुर की पत्नी बिहार के बबुरा गांव चली गई थीं। मृतका के पिता बताते हैं कि हम खाना खा के सो गए।
जब हम अहले सुबह जगे तो देखते हैं कि किचेन में दुपट्टा से मेरी बेटी लटक रही है। तभी उसको उतार कर कमरे में रख दिया। तब इसकी जानकारी चौकीदार को दिए। बताया कि चार पुत्री में नेहा सबसे छोटी थी। पुलिस उनके पिता से भी गहन पूछताछ किया है।
पुलिस का कहना है कि अगर उन्होंने फंदे से झूलकर आत्महत्या किया है तो उसको ये अकेले कैसे उतार कर कमरे में रख दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि चौकीदार के माध्यम से घटना के बारे में सूचना मिली थी।
हमलोग घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन कर रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया है। पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
पुलिस इस नजरिए से भी जांच कर रही है कि ये घटना आत्महत्या की है या हत्या की। घटना के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नही हो पा रहा है। घटनास्थल से मोबाइल समेत कई चीजें पुलिस ने बरामद की है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।