लातेहार: जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में स्थित एस्सार पावर प्लांट में चोरी के आरोप में पुलिस ने छह चोरों को पकड़कर शनिवार को जेल भेज दिया।
भेजे गए आरोपियों के विरुद्ध चंदवा थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज हैं। बताया गया कि बीती रात सभी चोर चोरी करने के नियत से एस्सार प्लांट गए हुए थे।
इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों से उनकी झड़प हो गई और सुरक्षा प्रहरी चोरों को धर दबोचा। सभी चोरों को पकड़ कर चंदवा पुलिस के हवाले कर दिया गया।
छानबीन के बाद चंदवा पुलिस ने शनिवार को सभी आरोपियों को लातेहार मंडल कारा भेज दिया। जेल भेजे गए छह आरोपितों में प्रभु तुरी ,उपेंद्र गंझू,दीपक गंझू,बबलू गंझू,कुलदीप गंझू और संदीप गंझू शामिल है। सभी चंदवा के रहने वाले हैं।