नई दिल्ली: देश की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टाटा जल्द अपनी पावरफुल एसयूवी हैरियर को 1.5एल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारने वाली है।
इस कार में दिया जाने वाला यह नया इंजन डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नॉलजी को सपोर्ट करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक इस कार की फिलहाल टैस्टिंग पुणे में कंपनी कर रही है।
पेट्रोल इंजन वेरियंट लाने के बाद कंपनी इस कार को पेट्रोल हाईब्रिड इंजन के साथ भी लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि टाटा हैरियर का इस समय डीज़ल इंजन वेरिएंट बाजार में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 13 लाख 84 हजार रुपये है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टाटा हैरियर के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एमजी हैक्टर की 12.84 लाख रुपये शुरुआती कीमत से कम होगी।
हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशल जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि टाटा हैरियर की औसत बिक्री हर महीने 1200 से 1300 यूनिट्स की है, वहीं कंपनी को उम्मीद है कि पेट्रोल इंजन वेरिएंट के आने से इसमें उछाल आएगा।