गिरिडीह: गिरिडीह से यात्रियों को लेकर कोलकाता जा रही महारानी यात्री बस निमियाघाट थाना क्षेत्र के गलागी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे बस में सवार छह यात्री घायल हो गए। घटना रविवार सुबह की है।
बताया गया है कि हादसे के बाद बस का चालक एवं खलासी फरार है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना निमियाघाट पुलिस को दी।
पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती करवाया।
घायलों में नसीरुद्दीन हुसैन पुत्र नासिर हुसैन, अर्जुन सिंह पुत्र सरजू सिंह, रितेश कुमार पुत्र रतन ठाकुर, मोहम्मद इनायत हुसैन पुत्र जाहिद हुसैन, शंकर कुमार पुत्र रामविलास चौधरी हैं। सभी गया (बिहार) के निवासी हैं।