रांची बरियातू में पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: बरियातू थाना पुलिस ने सुमित कुमार शर्मा उर्फ गोलू शर्मा के पास से नाइन एमएम पिस्टल और एक गोली बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी सपन कुमार महथा ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी सुमित कुमार शर्मा उर्फ गोलू इंद्रप्रस्थ कॉलोनी जोड़ा तालाब स्थित अपने घर पर आया हुआ है।

सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर अविनाश राज और आकाश भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सशस्त्र बल के साथ अपराधी के घर पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के क्रम में सुमित कुमार शर्मा उर्फ गोलू को पकड़ा गया। तलाशी लेने के क्रम में उसके पास से हथियार और गोली बरामद किया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके खिलाफ बरियातू थाने में पूर्व से पांच मामले दर्ज हैं। इसकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article