काबुल: इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा (आईएस-के) ने काबुल में पासपोर्ट कार्यालय पर हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसे तालिबान बलों ने नाकाम कर दिया था।
खामा प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी समूह ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने 23 दिसंबर के हमले को अंजाम दिया था।
काबुल के सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने 23 दिसंबर को पासपोर्ट कार्यालय में घुसने की कोशिश की, जहां सैकड़ों तालिबान सहयोगी जमा हुए थे।
हालांकि, इससे पहले कि हमलावर खुद को उड़ा पाता, उसकी पहचान कर ली गई और उसे मार गिराया गया।
खामा प्रेस ने बताया कि तालिबान अधिकारियों ने सुरक्षा खतरों का हवाला देते हुए घटना के बाद तीन दिनों के लिए कार्यालय बंद कर दिया।