नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो ने भी कमर कस ली।
इसके अलावा ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान का येलो अलर्ट लागू किया गया है। इस संबंध में दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आदेश जारी किया।
इस आदेश के मुताबिक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक होगी।
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी। किसी भी यात्री को खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों में प्रवेश के लिए खुले गेटों की संख्या को सीमित किया गया है। मेट्रो स्टेशनों के 712 में से 444 गेट अब खुलेंगे।