खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी हिंदुवा होरो को पुलिस ने बुधवार को रनिया थाना क्षेत्र से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह संगठन के सदस्यों के पास सामान पहुंचाने जा रहा था।
उसके पास से छह जिंदा कारतूस, पीएलएफआई पर्चा और चंदा रसीद के बरामद किये गये।
एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें गुपत सूचना मिली थी कि पीएलएफआई उग्रवादी हिंदुवा होरो संगठन के पास अवैध सामान पहुंचाने पीड़िंग के रास्ते जानेवाला है।
सूचना के सत्यापन के बाद तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी और सीआरपीएफ 94 बटालियन के सहायक समादेष्टा गोपाल सिंह के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
टीम ने छापामारी करते हुए हिंदुवा को रनिया थाना के जलमादी से पीड़िंग जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार उग्रवादी जरियागढ़ थाना के बकसपुर साकेटोली का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बानो थाने में कई मामले दर्ज हैं।