दुमका: झारखंड में एक प्रेमिका के होटल नहीं पहुंचने पर उसके प्रेमी द्वारा उसी होटल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
गंभीर रूप से जख्मी युवक की देर रात पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई।
यह घटना शनिवार शाम में हुई थी। प्रेम प्रसंग में शहर के अशोका होटल की पांचवीं मंजिल से युवक ने छलांग लगाई थी।
इसमें उसके कमर की हड्डी टूट गई थी।
इंटर का स्टूडेंट था निखिल राज सोरेन
मृतक युवक की पहचान शहर के कड़हलबिल निवासी निखिल राज सोरेन के रूप में की गई।
वह मूलरूप से देवघर जिला के नवाडीह गांव का रहने वाला था। दुमका में अपने चाचा के घर में रहकर प्लस टू जिला स्कूल में इंटर की पढ़ाई कर रहा था।
डेट पर होटल पहुंचा था युवक
शनिवार को वह डेट पर होटल पहुंचा था। काफी इंतजार के बाद जब प्रेमिका होटल नहीं आई तो उसने नाराज होकर पांचवीं मंजिल से छलांग लगा ली।
घटना की खबर मिलने पर पिता रतन लाल सोरेन रात में ही देवघर से दुमका पहुंच गए थे। डीएमसीएच में परिजनों की भीड़ लग गई थी।
इकलौता लड़का था परिवार का
बताया जाता है कि युवक दो भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसकी एक छोटी बहन है।
मृतक के पिता एक कृषक हैं और गांव में रहकर खेती-बारी कर अपने बेटे को पढ़ाई करवा रहे थे।
बेटे की मौत से परिवार के सभी सदस्य काफी रो रहे हैं। नगर थाना की पुलिस ने युवक के शव काे पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।