रांची: झारखंड सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि सरकार ने दो साल पूरे किए। दो साल बड़ी मुश्किल से गुजरे हैं।
कोरोना रहा, लॉकडाउन हुए। इसके बावजूद सरकार ने पूरे देश को दिखा दिया कि गरीब की सेवा किस तरह से की जाती है।
उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की सरकार ने राज्य में कार्य संस्कृति को जगाया है। तमाम वादे पूरे करने पर काम कर रही है।
सरना कोड हो या रोजगार देने की बात, लोगों तक पहुंचाने का काम किया। लोगों को विश्वास दिलाता हूं हेमंत सरकार ने जो वादे किए हैं उन्हें सरकार हर हाल में पूरा करेगी।