पटना: बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बांका जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजाबर गांव में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से पांच बच्चों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया और दुर्घटना में मृत बच्चों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
श्री चौहान ने बुधवार को अपने शोक संदेश में कहा कि यह घटना अत्यन्त दुःखद है। उन्होंने इस हादसे में मृत बच्चों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अपने शोक उद्गार में कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वह इससे मर्माहत हैं।
उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिलाधिकारी, बांका को मृत बच्चों के परिजनों को आज ही चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि के भुगतान का निर्देश दिया है।