जमशेदपुर: आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर को सोशल मीडिया पर आशीष पाठक नाम का युवक ने जान से मारने की धमकी दी है।
वीडियो पोस्ट कर आशीष पाठक ने खुद को गैंगस्टर बताते हुए डिप्टी मेयर अमित उर्फ बॉबी सिंह को भद्दी- भद्दी गालियां दी। संतोष थापा गिरोह से बदला लेने की भी बात कही।
इस मामले में डिप्टी मेयर अमित सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। पुलिस ऐसे वीडियो के सत्यता की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाई करे।
वहीं आदित्यपुर थाना प्रभारी ने कहा- आशीष पाठक नामक युवक जिसका फेसबुक अकाउंट से वीडियो वायरल हो रहा है मुझे नशेड़ी प्रतीत होता। जल्द पकड़ेंगे। मुझे तो यह साइको भी लग रहा है।