कोडरमा: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने रविवार को एक आदेश जारी कर कोडरमा सहित दो थानो के थाना प्रभारियों का तबादला करते हुए उनके स्थान पर नए पुलिस पदाधिकारी की पदस्थापन का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के तहत कोडरमा थाने में पदस्थापित थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को पुलिस केंद्र भेजते हुए उनके जगह हाल ही में विशेष शाखा से जिले में आए इंदू भूषण कुमार को थाने का नया प्रभारी नियुक्त किया है।
इसके अलावा नवलशाही थाने में पदस्थापित इकबाल हुसैन के जगह सतगांवा थाने में पदस्थापित पंचम तिग्गा को वहां का थाना प्रभारी बनाया है।
वहीं इकबाल हुसैन को पुलिस केंद्र भेजा गया है। इसके अलावा तिलैया डैम ओपी में प्रभारी के तौर पर पूर्व से कार्यरत्त मदन मुंडा को वहां का नया प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा एसपी ने जयनगर थाने में पदस्थापित एसआई अनिल सिंह को वहां से तबादला करते हुए पुलिस केंद्र भेजा है। वहीं पुलिस केंद्र में कार्यरत्त रामजी प्रसाद को मरकच्चो थाना में पदस्थापित किया गया है।
कोडरमा थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी इंदू भूषण कुमार इसके पहले विशेष शाखा में पदस्थापित थे। इन्होंने 24 नंवबर को जिले में योगदान दिया था।