जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने बेनाशोल इलाके में छापेमारी कर 78 बोतल गैरकानूनी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में राज मगध को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में गुरुवार को थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके के यूसीआइएल क्वार्टर में अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
सूचना के सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई। जांच में अवैध शराब बिक्री का खुलासा हुआ।
पुलिस की ओर से बरामद की गई शराब की जांच कराई जाएगी। आरोपित ने पुलिस की पूछताछ में अवैध शराब बिक्री के रैकेट के बारे में जानकारी दी है। इसकी पड़ताल की जा रही है। आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।