पाकुड़ DC वरुण रंजन ने छात्रावासों में स्पोर्ट्स किट का किया वितरण

News Aroma Media
1 Min Read

पाकुड़: डीसी वरुण रंजन ने कल्याण छात्रावास के छात्र छात्राओं के बीच स्पोर्ट्स किट का वितरण किया।

मौके पर डीएफओ रजनीश कुमार, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह,आइटीडीए निदेशक मोहम्मद शाहिद अख्तर आदि अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

इस दौरान उन्होंने मौजूद छात्र छात्राओं से उनकी समस्याएं जानीं और शीघ्र ही समाधान का भरोसा दिलाया।

मौके पर उन्होंने कहा कि जिले भर के छात्रावासों में स्पोर्ट्स किट का वितरण किया जा रहा है।

हम छात्रावास में रहने वाले छात्र छात्राओं को एक बेहतर माहौल उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि वे अपने व्यक्तित्व को पूरी तरह से निखार सकें।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही बताया कि इनके लिए कैरियर काउंसिलिंग क्लासेस की योजना शुरू करने पर काम चल रहा है। जरूरत पड़ी तो छात्रावासों को कोचिंग के साथ टाइअप करने की भी कोशिश की जाएगी।

Share This Article