नई दिल्ली: नए साल की पूर्व संध्या 31 दिसंबर पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार व पुलिस के दिशा निर्देशों के अनुसार, यात्रियों को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
हालांकि स्टेशन से आखिरी ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। वहीं डीएमआरसी ने यात्रियों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही वह घर से बाहर निकले।