न्यूज़ अरोमा लातेहार: चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकुईया मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान लातेहार नवोदय विद्यालय में प्रधान लिपिक के पद पर कार्यरत सरधू बड़ाईक (52) और उनकी पत्नी पुतुल देवी (45) के रूप में हुई।
मृतक मूल रूप से रांची के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार सोमवार को सरधू बड़ाइक अपनी पत्नी पुतुल देवी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रांची से लातेहार की ओर आ रहे थे।
इसी दौरान चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुईया मोड़ के पास सामने से आ रहे एक कार से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई।
दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि घटनास्थल पर ही पति पत्नी की मौत हो गई।
इधर घटना के बाद कार पर सवार लोग वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।
बाद में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया ।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लातेहार सदर अस्पताल पहुंचे हैं। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है।