देवघर: पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिंहा ने सोमवार को बताया कि जिले के कुछ थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए थे।
इसको लेकर एक टीम गठित कर सारठ ,पथरोल, मधुपुर मार्गो मुंडा और जसीडीह थाना क्षेत्र से 13 साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
इसके पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 38 सिम कार्ड,11एटीएम कार्ड,8 पासबुक,2 चेकबुक,1 लैपटॉप,1 फिनो बैंक का स्वाइप मशीन,5 बाइक,1 चार पहिया वाहन और 18 हजार 500 नगद बरामद किया।