रांची: रांची की नामकुम थाना पुलिस ने ट्रक से डीजल चोरी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपितों में केशव राव शिंदे, दीपक, सुभाष परमार, शाहरुख खा, भूपेंद्र कुमार उर्फ पप्पू और सौरभ कुमार शामिल हैं।
सभी मध्य प्रदेश शाजापुर के रहने वाले हैं। सौरभ कुमार रातू थाना क्षेत्र के सिमरिया का रहने वाला है।
इनके पास से एक फर्जी नंबर ट्रक (यूपी 75 एफ 8397), 35 लीटर का 19 प्लास्टिक का खाली गैलन और 35 लीटर प्लास्टिक का गैलन, जिसमें करीब 125 लीटर डीजल और 20 लीटर मोबिल था।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को यह जानकारी दी। छापेमारी टीम में नामकुम थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, पुन्दाग ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह, आकाश कुमार, लालमोहर पाण्डेय , जियालाल किस्कू सहित सशस्त्र बल शामिल थे।