रामगढ़: जिले के गोला प्रखंड के बीडीओ अजय कुमार रजक ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उपस्थिति पंजी, आकाश पंजी, कार्य विभाजन सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने पल्स पोलियो, कोविड वैक्सीनेशन ओपीडी एवं एमटीसी में हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
उन्होंने ओपीडी में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड चिकित्सा पदधिकारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।