जमशेदपुर: देश में कोरोना के नये खरतनाक वैरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं।
सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोविड अनुरुप व्यवहार करने को लेकर जारी दिशा-निर्देश के बावजूद बाजार में लापरवाह दिख रहे हैं।
सरायकेला बाजार समेत सभी क्षेत्रों में लोग न दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क लगा रहे हैं।
कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम एवं प. सिंहभूम दोनों जिलों में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों के नए मामले सामने आने के बावजूद सरायकेला-खरसावां जिले में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन नहीं हो रहा है।
सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अगर आम जन कोविड गाइडलाइन की पालन नहीं करते हैं तो जिले में कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर अपने सभी तंत्रों को एक्टिव कर दिया गया है, ताकि नए मामले आने पर उन्हें तुरंत क्वॉरेंटाइन किया जा सके।
यात्री वाहनों पर किसी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, यात्रियों को जबरन बैठाया जा रहा है।
प. सिंहभूम एवं पूर्वी सिंहभूम जिले को जोड़ने वाली सड़कों पर किसी तरह की रोक टोक एवं वाहन चेकिंग नहीं हो रही है, जिससे संक्रमण का खतरा जिले में बढ़ गया है।