गिरिडीह: गिरिडीह जिला मुख्यालय एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में सीसीएल की कोयला खदानों से अवैध खनन कर कोयले की तस्करी पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा बेंगाबाद इलाके में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
पिछले दो दिनों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र में चार कांटा घर ध्वस्त किया गया है। अवैध कोयला वजन करने वाले पांच कांटा घर संचालकों पर केस दर्ज किया गया था।
जिन संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कि गयी है, उनमें सोनबाद गांव निवासी अशोक मंडल व उमेश मंडल, बघरा के सोनोलाल हांसदा, भंडारीडीह पंचायत के लालपुर निवासी घनश्याम महतो और लट्टू चौधरी शामिल हैं।
इनमें अशोक मंडल और सोनोलाल हांसदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि पुलिस ने अवैध कोयला लदे 15 साइकिल और दो बाइक भी जब्त किया गया । बेंगाबाद पुलिस ने बताया कि छापेमारी अभियान जारी है