मुंबई: नया साल जहां कई लोगों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। वहीं अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने साल के पहले दिन ही फैंस के साथ एक ऐसी खबर साझा की है, जिससे उनके फैंस चिंता में हैं।
मृणाल ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गईं हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिये फैंस को दी है।
मृणाल ठाकुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूँ।
मैंने खुद को अलग कर लिया है। मैं अपने डॉक्टर और मेडिकल प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूँ।
यदि पिछले कुछ दिनों में आपकी मुझसे मुलाकात हुई है तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत अपनी जांच करवाएं। सभी सुरक्षित रहें।’
मृणाल के इस पोस्ट के बाद फैंस को उनकी फ़िक्र हो रही है और मृणाल के जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो मृणाल ठाकुर जल्द ही शाहिद कपूर के साथ फिल्म जर्सी में नजर आएंगी।