रांची: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
ऐसे में रांची में तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाया जायेगा।
जिला प्रशासन अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण की तैयारी में जुट गया है।
उल्लेखनीय है कि अपना आधार कार्ड लेकर आने वाले बच्चों को ऑन स्पॉट टीका दिया जायेगा। सोमवार को रांची के डीएवी हेहल, मारवाड़ी स्कूल, जिला स्कूल, गौरी दत्त मंडेलिया स्कूल (रातू रोड), गवर्नमेंट प्लस टू हाईस्कूल (कांके) एवं चार जनवरी को गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, डोरंडा गुरु नानक स्कूल में वैक्सीन दी जायेगी।
रांची के रिम्स में भी तीन जनवरी से किशोरों को टीका दिया जायेगा।
दूसरी ओर राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते 24 घंटे में 1007 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा संक्रमित 495 मरीज रांची में मिले हैं।
सदर अस्पताल में 25 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए सदर अस्पताल स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर को ईस्ट जेल रोड स्थित योगा सेंटर आईडीएच अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
कोविड वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विमलेश कुमार ने रविवार को कहा कि जहां कोरोना का टीका दिया जाता था वहां डॉग बाइट सेंटर का टीका केंद्र भी है।
जहां काफी भीड़-भाड़ रहता था। दूसरी तरफ अस्पताल में कोरोना मरीजों का भी इलाज चल रहा है। लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन सेंटर को शिफ्ट किया गया है।