रांची: रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
रिम्स सहित अन्य अस्पतालों में डॉक्टर और नर्स भी संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब रिम्स के एमबीबीएस के 40 विद्यार्थी भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
इसी बीच सोमवार से उनकी परीक्षा भी होनी थी, जिससे छात्र परेशान थे। संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रिम्स एग्जामिनेशन कंट्रोल बोर्ड ने तत्काल परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है।
वहीं, दूसरी ओर एकेडमी डीन डॉ सतीश चंद्र ने सोमवार को कहा कि फर्स्ट ईयर के छात्रों के संक्रमित होने की खबर मिली है।
इसके बाद परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ऑनलाइन मोड से छात्रों की परीक्षा ली जायेगी। इसकी तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि फर्स्ट ईयर के सेमेस्टर का एग्जाम तीन, चार और पांच जनवरी को होना था। इसके अलावा भी कई एग्जाम रिम्स में होनेवाले थे, जिसे तत्काल स्थगित कर दिया गया है।
बताया जाता है कि रिम्स के लगभग 30 विद्यार्थियों ने डीन को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि लगभग 40 स्टूडेंट्स पॉजिटिव हो गये हैं। इसके बाद उनका टर्मिनल एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।