रांची: राज्य में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर चार से 31 जनवरी तक सफाई तो होकर रहेगी विशेष सफाई अभियान,
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत् सैनिटाईजेशन का कार्य शहर में अवस्थित मॉडयूलर टॉलयेटों की विशेष सफाई पार्कों की सफाई, मोहल्ले एवं मुख्य मार्गों के नालियों की सफाई एवं वार्ड में कहीं कूड़े का ढेर हो तो उनकी सफाई करायी जाएगी।
इसके अलावा सूखे कचड़े एवं गीले कचड़े को अलग करने के लिए नागरिकों में जागरूकता भी फैलायी जाएगी।
सफाई एवं सैनिटाईजेशन से संबंधित अगर नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या या सुझाव बतलानी हो तो वे सीधे निगम के कंट्रोल रूम दूरभाष संख्या 0651-2200011/ 9431104429 पर अपने समस्या या सुझाव दे सकते हैं।
निगम ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान में जुड़े एवं रांची को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में निगम का सहयोग करें।