पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार को इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी।
उन्होंने लिखा कि आज मैंने अपना कोरोना का टेस्ट करवाया। रिपोर्ट पॉज़ीटिव आयी है।
पिछले एक सप्ताह में जो लोग मेरे संपर्क में आएं हैं अथवा मैं जिनसे मिला हूं, उनसे आग्रह है कि वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।