देवघर: देवघर जिले के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि साइबर थाना पुलिस ने मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के खिजुरियाटांड और सारवां थाना क्षेत्र के चरघरा से पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से 10 मोबाइल, 24 सिम कार्ड, 01 पासबुक, 04 एटीएम कार्ड, 01 मोरफो मशीन, 01 वोटर कार्ड और 01 पैनकार्ड बरामद किया गया है।
आरोपितों में 21 वर्षीय आनंद मंडल, 35 वर्षीय राजेश मंडल, 19 वर्षीय प्रदीप दास, 24 वर्षीय अरुण दास और 30 वर्षीय नुनदेव दास शामिल हैं।