गिरिडीह: जिले में पौने दो लाख बच्चों को कोविड -19 के टीके लगाने का अभियान शुरू किया गया है।
मंगलवार को सिविल सर्जन डा शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उक्त अभियान के तहत जिले भर के 2433 आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर व किशोरियों को कोरोना वैक्सीन लगने का लक्ष्य है।
अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने 250 टीमें गठित की है। ये सभी टीमें घर-घर जाकर 15 से 18 वर्ष के किशोर व किशोरियों को वैक्सीन लगा रही है।
सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले के 13 प्रखंड सहित शहरी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वैक्सिनेशन चल रहा है, जिसकी जिला स्तर पर मोनेटरिंग की जा रही है।
बताया गया कि प्रखंडवार – बेंगाबाद प्रखंड- में 160 आंगनबाड़ी केंद्र, गांडेय प्रखंड में 187, पीराटांड-में 128, डुमरी- मै 228, बगोदर-में 156, सरिया- में 145, बिरनी- में 191, धनवार-में 264, गावां- में 134, तिसरी-मै 99, देवरी-में 182, जमुआ-में 222, गिरिडीह शहरी क्षेत्र- में 118, एंव गिरिडीह ग्रामीण क्षेत्र- में 219 केन्द्र बनाये गये है।
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में करीब एक लाख 75 हजार किशोर व किशोरियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है ।स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना चाहता है।
इसे ध्यान में रखकर ही 250 टीमें गठित की गई है। उन्होंने अब तक वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवा चुके लोगों से भी जल्द वैक्सीन लगवा लेने की अपील की है।