रांची: रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए ) के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।
डॉ विकास ने कहा कि सोमवार शाम से गले में दर्द की शिकायत थी।
इसके बाद कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल दिया।
रिपोर्ट आने के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें।
डॉ विकास कुमार रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एमसीएच रेसिडेंट डॉक्टर हैं।
उन्होंने कहा कि न्यूरो सर्जरी विभाग में डिपार्टमेंट के दौरान यहां भर्ती 14 मरीजों संक्रमित पाए गए हैं।
इलाज के दौरान संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण डॉ विकास भी संक्रमित हुए हैं।
फिलहाल उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है।