लोहरदगा: बढते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोहरदगा रेलवे स्टेशन, नगर पर्षद क्षेत्र समेत सभी प्रखण्डों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया।
लोहरदगा रेलवे स्टेशन में मास्क चेकिंग समेत कोविड जांच भी की गई।
लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला नियोजन पदाधिकारी संदीप किस्पोट्टा, नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी अरुण तिर्की भी मौजूद थे.
सभी प्रखण्डों में मुख्य रास्तों व हाट-बाजारों में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया और लोगों को नियमित मास्क का उपयोग करने, अच्छी तरह मुंह व नाक ढंकते हुए मास्क/फेस कवर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई.