चतरा: सिमरिया थाना पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट कांड मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
सिमरिया, सदर और लावालौंग समेत लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके से गिरफ्तारी हुई है।
गिरफ्तार आरोपितों में जकेन्द्र गंझू उर्फ हरिंदर गंझू, शंकर कुमार, सत्यम उर्फ टेनी, छोटू यादव, लालू कुमार, संदीप कुमार और एक नाबालिग का नाम शामिल है।
इनके पास से लूट का 96 हजार रुपये नकदी, चार हजार का बिल, लूट में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, लूट का दो मोबाइल व लुटेरों का विभिन्न कंपनियों का सात मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
विगत 29 दिसंबर को लुटेरों लूट की घटना को अंजाम दिया था। एक लाख नकदी और दो मोबाइल की लूट हुई थी।