दुमका: प्रतिबंधित दवा कफ सीरप और एक बोरा नशीली दवा अफ्राजोल टेबलेट बरामद करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी तेतरपाडा निवासी राजेश राय है। राजेश राय खेल संघ से जुड़ा है।
इस बाबत मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मुफस्सिल थाना परिसर में एसडीपीओ, सदर मो नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि एसपी अंबर लकड़ा को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत हरणाकुंडी के तेतरपाडा में राजेश राय के घर में भारी मात्रा में कोरेक्स एवं अन्य प्रतिबंधित दवाएं छिपाकर रखा गया है।
तलाशी में राजेश कुमार राय के घर के बरामदे के कोने से प्लास्टिक से छिपाकर बोरा एवं कार्टून में बंद भारी मात्रा में कोरेक्स, ऑनरेक्स डनारेक्स, कॉडेक्स आदि बरामद किया गया।
प्रेसवार्ता में ड्रग इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि राजेश के घर से काफी मात्रा में प्रतिबंधित दवा मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।
मामले में पुलिस भादवी की धारा 420/120 बी/34 एवं एनडीपीएस एक्ट-18 समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है।