रांची: रांची सिविल कोर्ट ने रूपा तिर्की मौत मामले में एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था।
इसमें पंकज मिश्रा और प्रमोद कुमार के खिलाफ एससी-एसटी थाना में एफआइआर करने की बात कही गयी।
इसके बाद भी एससी-एसटी थाना रांची ने मामले में एफआइआर दर्ज नहीं किया।
ऐसे में रूपा तिर्की की मां पद्मावती उराइन ने हाइकोर्ट में क्रिमनल रिट याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी एससी-एसटी थाना ने एफआइआर दर्ज नहीं किया।