रांची: झारखंड में कोरोना लगातार पड़ रहे मामले को देखते हुए वकीलों और न्यायिक पदाधिकारियों को बचाने के लिए झारखंड के न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई फिर से वर्चुअल तरीके से होगी।
इस बीच न्यायिक कार्य बाधित न हो, इसके लिए झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य की सभी अदालतों में 14 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई जारी रहेगी।
दूसरी ओर से रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
जिसके बाद रांची जिला बार एसोसिएशन ने रांची सिविल कोर्ट में ऑनलाइन माध्यम से मामलों की सुनवाई के लिए तीन जनवरी को न्यायिक पदाधिकारी से आग्रह किया था।