रांची: आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को विधायक बंधु तिर्की को 15 दिन का समय दिया है।
सीबीआई की विशेष अदालत में मंगलवार को इस मामले में सुनवाई हुई। सुनवाई पीके शर्मा की अदालत में हुई। बंधु तिर्की की ओर से सुनवाई के दौरान हाइकोर्ट जाने के लिए समय की मांग की।
अधिवक्ता संजय कुमार ने कोर्ट को बताया कि हाइकोर्ट जाने के लिए 45 दिन के समय की मांग की गयी थी। इसमें 15 दिन बचे हैं। ऐसे में समय खत्म होनेवाला है।
इस पर कोर्ट ने बंधु तिर्की को और 15 दिन का समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी को होगी।