गिरिडीह: जिले के सरिया थाना क्षेत्र के सिरिसडीहा बकरवा नदी के पास मोबाइल, लैपटॉप एवं नकदी छिनतई मामले का खुलासा करते हुए सरिया पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने बुधवार को बताया कि बगोदर के हेसला निवासी पंकज महतो से 30 दिसम्बर को सरिया थाना में आवेदन प्राप्त हुआ था कि चिचाकी पंचायत अंतर्गत सिरीसडीहा में तीन बदमाशों ने मोबाइल,लैपटॉप एवं दो हजार रुपये सहित कुल लगभग 60 हजार रुपये के सम्पत्ति की छिनतई कर ली थी ।
इसके संदर्भ में सरिया थाना में कांड दर्ज कर छानबीन शुरू की गई ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में थाना क्षेत्र के औरवाटाँड निवासी बिक्की साव व मन्दरामो निवासी विकास पण्डित शामिल है। साथ ही उनके पास से लूट के मोबाइल एवं लैपटॉप बरामद किये गये है।
लूट में शामिल पल्सर को भी जब्त किया गया है । कांड में शामिल एक और अपराधी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गिरफ्तार दोनों को आज न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया है ।