रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में हुई कोरोना जांच में अधिक संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में 1493 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें 245 संक्रमित मरीज मिले हैं।
रिम्स में जांच कराने वाले संक्रमितों की संख्या 179 है। इनमें पांच रिम्स के डॉक्टर, रिम्स के कई स्टाफ और मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
दूसरी ओर झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत भरी खबर यह है कि अब लोगों को बूस्टर डोज देने की तैयारी चल रही है।
झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू हो जाएगा।