लोहरदगा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
बावजूद इसके लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। बगैर मास्क के लोग भीड़भाड़ वाले इलाके एवं शहर में घूम रहे हैं।
ऐसे लापरवाह लोगों को जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर रोकने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को एसडीओ अरविंद कुमार लाल डीटीओ अमित कुमार वेसरा, सी ओ अरुण तिर्की ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार,सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार द्वारा शहरी क्षेत्र पावर गंज चौक में अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में बगैर मास्क के दोपहिया चालक एवं ऑटो में बगैर मास्क चल रहे लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया गया।
मोटरसाइकिल चालकों को बगैर मास्क के शहर में घुसने से रोका गया। मौके पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है लोग कोरोना से डरे और सावधानी बरते।