रांची: बेड़ो थाना पुलिस ने केसा सेमरा से चोरी गए ट्रैक्टर को लापुंग के जंगल से बरामद कर लिया है।
पुलिस ने घटना को अंजाम देनेवाले गिरोह के दो आरोपियों को भी घर दबोचा है । जबकि एक आरोपी फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों में छापामारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपितों में पवन उरांव और कमल देव उरांव शामिल है। जबकि मामले में सुखबीर उरांव फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपितों ने एक जनवरी की रात में केसा सेमरा बस्ती से तीर्थ देव महतो के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर को ले भागे थे।
मामले को लेकर पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बेड़ो डीएसपी रजत मानिक बाखला के नेतृत्व में छापेमारी कर ट्रैक्टर को बरामद किया गया और दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।
तीसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।