जमशेदपुर: आदित्यपुर के भाजपा नेता सुजय नंदी हत्याकांड में जेल से छूटा संजीव लोहार क्षेत्र के चर्चित बिल्डर रंजीत मिश्रा की काले रंग की स्कॉर्पियो लेकर भाग निकला।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी। उसके बाद पुलिस ने बिष्टूपुर पटियाला बार के पास से बिल्डर की स्कॉर्पियो बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर रंजीत मिश्रा का चालक सुनील अपने एक साथी के साथ स्कॉर्पियो लेकर आदित्यपुर इमली चौक के पास शराब पी रहा था।
इसी बीच माझीटोला का रहने वाला संजीव लोहार वहां पहुंचा और चालक से जबरन गाड़ी की चाभी छीन ली और वाहन लेकर बिष्टूपुर की ओर भाग निकला।
इस पूरे मामले में आदित्यपुर पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जाता है कि इन दिनों काफी संख्या में आदित्यपुर के अपराधी जेल से छूटकर आये हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है।
बावजूद इसके पुलिस उनपर नजर नहीं रख रही है। इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।