मेदिनीनगर: जिले की छत्तरपुर पुलिस ने गुरुवार को बाइक चोरी के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी गौतम कुमार थाना ने बताया कि थाना क्षेत्र के खाटीन गांव निवासी मुकेश प्रसाद ने आवेदन दिया कि 04 जनवरी की रात घर के सामने खडी बाइक चोरी कर ली गयी है।
गुप्त सूचना के आधार पर पिन्टू कुमार (21) को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
उसके दो सहयोगी एक अन्य मोटर साइकिल को छोडकर भाग गये। गिरफ्तार आरोपित से फरार सहयोगियों का नाम सुधीर सिंह (22), गोविन्द्र कुमार (23 ) बतलाया है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।